¡Sorpréndeme!

513 Madarsa Surrender पर सवाल, CM Yogi क्या करेंगे फैसला, मदरसों के बच्चों का क्या फ्यूचर | वनइंडिया

2024-09-12 26 Dailymotion

Madarsa Act: यूपी में मदरसों (UP Madarsa) की मुश्किलें बढ़ रही हैं. एक तरफ सरकार ने मदरसों की शिक्षा (Madarsa Education) को लेकर नियमों में कड़ाई की है. क्योंकि धार्मिक शिक्षा (Religious Education) देने वाले संस्थानों को एक सिलेबस के दायरे में लाने का फैसला लिया गया है. वहीं दूसरी तरफ यूपी के 513 मदरसों (513 Madarsa) ने मान्यता को सरेंडर करने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं बोर्ड की तरफ से इसको मंजूरी भी दे दी गई है. अब सवाल ये है कि सीएम योगी (CM Yogi) इस बारे में क्या एक्शन लेंगे. वहीं इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का क्या होगा.

#SupremeCourt #MadrasaAct #513MadarsaSurrender #AsaduddinOwaisi #CMYogi #PMModi #UPMadrasaAct #AllahabadHighCourt #MadrasaActUnconstitutional #UPMadrasaEducationAct #AsaduddinOwaisionMadarsaAct #AsaduddinOwaisionCMYogi #AsaduddinOwaisionAllahabadHighCourt #SupremeCourtNews #AsaduddinOwaisiNews #MadrasaAct #CJIChandrachud #ChiefJusticeofIndia #DYChandrachudLaughed #CJI #DYChandrachudNews #CJINews #CJIChandrachudNews #CJIDYChandrachudNews #SupremeCourtofindia #SupremeCourtCJI #LawNews #HindiLawNews